दुष्यंत कुमार की अनमोल नज्मे

Friday, May 16, 2008

यहाँ दरख़्तों के साये में धूप लगती है
चलो यहाँ से चले और उम्र भर के लिये...
...
कौन कहेगा हुकूमत से, कौन समझेगा
एक चिडिया इन धमाकों से सिहरती है ...
...
वो मुतमइन हैं कि पत्थर पिघल नहीं सकता
मैं बेक़रार हूँ आवाज़ में असर के लिये...
...
कौन कहता हिया आकाश मे सुराख नही हो सकता
एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों ...
...
एक चादर साँझ ने सारे नगर पर डाल दी,
यह अंधेरे की सड़क उस भोर तक जाती तो है...
...
सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।
...
मौत ने तो धर दबोचा एक चीते की तरह
ज़िंदगी ने जब छुआ फासला रखकर छुआ...
...
इस शहर मे बारात हो या वारदात
अब किसी भी बात पर खुलती नही हैं खिड़कियाँ...
...
कल मिला वो महफ़िल मे मुझे चिथरे पहने हुए
मैंने पूछा नाम तो बोला कि हिंदुस्तान हूँ...
...

3 comments:

Karmasura said...

waah! magnificient.. are you a professional hindi poet??

Eternal Rebel said...

No Attila, these are the poems by Late Dushyant Kumar Tyagi .. I write but little

Unknown said...

Kya baat hai aapki kavitaoo me jo ras hai sayad kisi kavita me ho