क्योंकि तुम इन्हें गोली मार कर
अपनी भड़ास निकाल सकोगे
और अगर
तुम
तथाकथित निर्दोष
आवाम को मार भी बैठे
तो
मीडिया
तुम्हे सर माथे बिठा लेगा
तुम
भोपाल के गैस पीड़ितों की तरह
नक्सलियों और डकैतों को
जन्म देने वाली व्यवस्था
की चौखट पर इंतेजार मत करना
तुम
इनकी नाक में दम कर देना
इनके कच्छे उतार देना
इनके सफ़ेद कुरते को
इतना खीचना के
ये हराम खोर राजनीतिज्ञ
जहा जाए
नंगे ही नजर आये
हेडली से
उसके आकाओं का
पता पूछने चले थे ये
नपुंसकों के वंशज
वहा बैठे
पूरे विश्व में
अपनी ठिठोली करवा रहे है
अरे
तुमसे अच्छी कूटनीति तो
इजराएल और पाकिस्तान
जानते है
जाने कब
हमारा सब्र टूटेगा
जाने कब हम
नींद से जागेंगे
बहुराष्ट्रीय कंपनियों
और
हथियार के दलालों
के हाथ
बिक चुका देश
अब
सचमुच
सोने की चिड़िया
बन गया है
अपनो के तिरस्कार
उपेक्षा
और
कुपोषण के चलते
भारत रूपी वन में
हर कोई
बहेलिया बन गया है
हो सकता है
हमें भी
कलम छोड़
हथियार उठाने पड़ेंगे
तबकी तैय्यारी रखना
हमें भी
धरती का
कर्ज चुकाना होगा
तब की
तैय्यारी रखना
बहुत लिख चुके
ड्राइंग रूम में बैठ कर
काफी, चाय , दारु
पीते हुवे
एक शाल
और श्रीफल
के लोभ में
कब तक
सड़ चुकी सत्ता को
ढांकते रहोगे
कब तक
कुत्तों , गधों और सुवरों के
प्रसंस्ती वाचते रहोगे
तुम्हारे पास एक स्कूटर तो होगा
आज फिर तेल महँगा होगा
कल गेहूं के दाम बढ़ेंगे
परसों कपड़ा भी नहीं रहेगा
सर पर छत
की तो आस भी मत रखना
साँसों का भी
हिसाब ले लिया जाएगा
और
आने वाले वक्त में
जीने का भी टेक्स
ले लिया जाएगा
==
This poem is written by Tarun and is available on Bharhaas
This poem is not in support of the Naxal murders but against this rotten system which breeds them...
==
This poem is written by Tarun and is available on Bharhaas
This poem is not in support of the Naxal murders but against this rotten system which breeds them...
1 comments:
I share concern with you my friend! Voices like this should made heard by the people in Power.
Post a Comment